मध्यप्रदेश राज्य सेवा भर्ती परीक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी,MPPSC Pre Exam 16-02-2025

MPPSC Pre Exam 2025-मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 16-02-2025 को आयोजित होने वाली एमपी के 18 सरकारी विभागों में अधिकारियों के पदों पर नियुक्ति हेतु राज्य राज्य सेवा भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश एवं ओएमआर शीट का प्रारूप जारी कर दिया गए हैं|एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 1 लाख 18 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे,परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थी जारी इन निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें अन्यथा परेशानी हो सकती है|

मध्यप्रदेश राज्य सेवा भर्ती परीक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी, MPPSC Pre Exam 16-02-2025

MPPSC मध्यप्रदेश सेवा भर्ती परीक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश|MPPSC Bharti Exam 16-02-2025| 

MPPSC द्वारा राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 16 फरवरी 2025 को आयोजित होगी इसके संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं इसकी प्रमुख जानकारी इस प्रकार है|

  • अभ्यर्थी अपने साथ प्रवेश-पत्र के अतिरिक्त कोई एक मान्य फोटो युक्त मूल पहचान-पत्र अवश्य लाएँ। बिना मान्य पहचान-पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • अभ्यर्थी परीक्षा-कक्ष में उपस्थिति-पत्रक पर हस्ताक्षर करेंगे एवं निर्धारित स्थान पर अपने बाएँ हाथ के अँगूठे का अथवा बाएँ हाथ का अँगूठा न होने पर दाएँ हाथ के अँगूठे का निशान अवश्य लगाएंगे।
  • परीक्षा हॉल/कक्ष में किसी भी प्रकार के संचार उपकरण जैसे:- मोबाइल फोन, पेज़र तथा केलक्यूलेटर (किसी भी प्रकार का) आदि पूर्णतः प्रतिबंधित है। परीक्षा हॉल / कक्ष में अभ्यर्थी के पास पेन्सिल, रबर,व्हाइटनर, मोबाइल/किसी भी प्रकार का संचार उपकरण होने पर अनुचित साधन के प्रयोग का प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
  • वर्जित वस्तुएँ :- परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग रोकने के लिए परीक्षा-कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। अभ्यर्थी चप्पल व सैंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढककर परीक्षा-कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा।
  • एसेसरीज़ जैसे:- बालों को बांधने का क्लचर/बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मेटेलिक / चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स/वॉलेट, टोपी आदि वर्जित है।
  • अभ्यर्थी परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुँचे। परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश प्रारंभ होगा एवं परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
  • परीक्षा में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश-पत्र को अनिवार्य रूप से साथ में लाएँ।
  • परीक्षा में आपकी उम्मीदवारी सर्वथा प्रावधिक है। चयन के किसी भी स्तर पर यदि यह पाया जाता है कि आपने आयोग से कोई सारभूत जानकारी छुपाई है या आप अनर्ह पाए जाते हैं,तो आपकी उम्मीदवारी समाप्त की जाएगी।
  • परीक्षा-कक्ष में निर्धारित अनुक्रमांक पर ही बैठें। प्रवेश-पत्र पर अंकित अनुक्रमांक (रोल नंबर) को ही ओ.एम.आर. शीट के निर्धारित स्थान पर लिखें तथा संबंधित पूरे गोले को सही भरें।
  • प्रश्न-पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे तथा परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से ओ.एम.आर. शीट आधारित होगी। प्रश्न-पत्र पुस्तिका के (रफ कार्य हेतु प्रदाय पृष्ठों को छोड़कर) किसी भी स्थान पर कोई भी निशान, चिह्न आदि लगाना वर्जित है।
  • ओ.एम.आर. शीट में प्रश्न-पत्र के सेट के गोले को काले पेन से ध्यान से भरें, सेट का गोला न भरने पर या सही गोला न भरने पर मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। समस्त कार्य काले डॉट पेन से ही करें। ओ.एम.आर. शीट में सही उत्तर के गोले को भी काले डॉट पेन से ही भरें।
  • ओ.एम.आर. शीट पर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर अवश्य करें। ओ.एम.आर. शीट पर पेन्सिल, रबर एवं व्हाइटनर का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। ये वस्तुएँ अभ्यर्थी के पास पाए जाने पर अनुचित साधन (यू.एफ.एम.) का प्रकरण दर्ज किया जाएगा। ओ.एम.आर. शीट में किसी भी प्रकार से कांट-छांट करने अथवा उत्तर बदलने का प्रयास या अंकित करने पर उत्तर अमान्य किया जाएगा।
  • अभ्यर्थी अपनी ओ.एम. आर. शीट कक्ष के वीक्षक के हाथ में ही सौंपें एवं उनकी अनुमति पश्चात् ही कक्ष छोड़ें।
  • परीक्षा में अनुशासनहीनता तथा अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर तत्काल आपके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आपको परीक्षा-हॉल/कक्ष से निष्कासित किया जाएगा। ऐसी स्थिति में आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में दर्शित अनुशासनात्मक निर्देशों के तहत आपके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
  • अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र (नाम, पिता का नाम, श्रेणी, जन्म तिथि, लिंग एवं पता) की जाँच/मिलान स्वयं के ऑनलाइन आवेदन-पत्र से कर लें, उसमें कोई विसंगति हो तो परीक्षा नियंत्रक, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इन्दौर को तुरन्त सूचित करें।
  • जिन अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन-पत्र के अनुसार, ऑनलाइन प्रवेश-पत्र में उनके फोटो तथा हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं हैं या अनुपलब्ध हैं अथवा त्रुटिपूर्ण हैं, ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा आयोजन दिवस के एक दिवस पूर्व आवंटित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष के समक्ष अनिवार्यतः उपस्थित होकर (उक्त प्रक्रिया परीक्षा दिवस को नहीं की जाएगी) निम्न प्रक्रिया का अनुसरण करें :-
  • (अ) अपने ऑनलाइन प्रवेश-पत्र पर विहित स्थान पर अपना फोटो चिपकाकर उसके नीचे अपने हस्ताक्षर करें तथा फोटो आंवटित परीक्षा केन्द्राध्यक्ष से अनिवार्यतः प्रमाणित कराएं।उक्त प्रक्रिया उपरांत ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की पात्रता होगी।
  • प्रश्न-पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर अभ्यर्थी अपनी आपत्ति, परीक्षा नियंत्रक, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग को प्रमाण के साथ 07 दिवस की अवधि में सशुल्क आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अवधि के पश्चात् प्राप्त प्रश्न-पत्र संबंधित अभ्यावेदनों पर आयोग द्वारा किसी प्रकार से विचार नहीं किया जाएगा, न ही पत्राचार किया जाएगा।
  • अभ्यर्थी द्वारा प्रवेश-पत्र में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना अपराध की श्रेणी में आता है।
  • ऐसे दिव्यांगजन अभ्यर्थी जिन्हें परीक्षा में सहलेखक की पात्रता है, वे अपने स्वयं एवं सहलेखक के सभी अभिलेखों के साथ आवंटित परीक्षा केन्द्र में परीक्षा के एक दिन पूर्व केन्द्राध्यक्ष से संपर्क कर अनिवार्यतः अनुमति प्राप्त करें। तदनुसार दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु सुविधाजनक व्यवस्था की जा सकेगी। दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को सहलेखक की व्यवस्था स्वयं करनी होगी, आयोग द्वारा सहलेखक उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
  • अभ्यर्थी अपने साथ पानी की एक पारदर्शी बॉटल साथ में रख सकते हैं।
  • नोट:- मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग तथा दिव्यांगजन श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आवश्यक प्रपत्रों की पूर्ति कर यात्रा व्यय देयक केन्द्राध्यक्ष को (अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र, जिला चिकित्सा मण्डल द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, बैंक खाते की पासबुक के प्रथम पृष्ठ की प्रतिलिपि, आधार कार्ड की स्वप्रमाणित प्रतिलिपि तथा यात्रा की मूल टिकट, जिसमें दिनांक, यात्रा का स्थान व किराये की राशि का स्पष्ट उल्लेख हो) प्रस्तुत करने पर मध्यप्रदेश शासन के नियमानुसार यात्रा भत्ते का भुगतान अभ्यर्थी के बैंक खाते में ऑनलाइन पद्धति से संबंधित केन्द्र द्वारा किया जाएगा। यात्रा व्यय का नगद भुगतान नहीं किया जाएगा।
  • MPPSC राज्य सेवा भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया, एडमिट कार्ड एवं ओएमआर शीट यहां से डाउनलोड करें

मध्यप्रदेश की सरकारी नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे दी गई लिंक से व्हाट्सएप पर जुड़े|