MP Army Rally Bharti-मध्यप्रदेश आर्मी रैली भर्ती (अग्निवीर) प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है,एमपी आर्मी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 तक है कर सकते हैं|अग्निवीर जनरल ड्यूटी,क्लर्क,महिला पुलिस,कीपर,ट्रेडमैन,सैनिक फार्मा,शिक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन भी प्रारंभ हो गए हैं|
MP Army Rally Bharti 2025 More Detail|मध्यप्रदेश आर्मी रैली भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Army Rally Bharti 2025
2.आवेदन का शुरू-एमपी आर्मी रैली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 मार्च 2025 से प्रारंभ हो चुके हैं|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश आर्मी रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2025 तक है,अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|
4.आवेदन शुल्क-
- सामान्य/EWS/OBC-₹250
- SC/ST-₹250
5.आयु सीमा-Army Rally Job Age Limit
एमपी आर्मी रैली भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 17.5 से 34 वर्ष के बीच होना चाहिए,जो पद के अनुसार है|
- अग्निवीर जीडी / तकनीकी / सहायक / ट्रेड्समैन के लिए-17.5 से 21 वर्ष
- सैनिक तकनीकी के लिए: 17.5 से 23 वर्ष
- सिपाही फार्मा के लिए: 19 से 25 वर्ष
- जेसीओ धार्मिक शिक्षक के लिए: 25 से 34 वर्ष
- जेसीओ कैटरिंग: 21 से 27 वर्ष
- हवलदार:20 से 25 वर्ष
मध्यप्रदेश आर्मी रैली भर्ती आवेदन,नोटिफिकेशन एवं अन्य जानकारियां|Madhya Pradesh Army Rally Bharti Form And Other Details
1.शैक्षणिक योग्यता-MP Army Rally Vacancy Qualification
मध्यप्रदेश आर्मी रैली के लिए शैक्षणिक की योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है- 1. हविलदार (IT/Cyber, Information Operations, Linguist) - BCA/MCA/B.Tech/B.Sc (IT/AI/ML/Data Science) या संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 50% अंक।
- 2. हविलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर - BA/B.Sc गणित के साथ या BE/B.Tech (Civil/Electronics/Mechanical/Computer Science)।
- 3. JCO कैटरिंग - 10+2 और कुकरी/होटल प्रबंधन में डिप्लोमा।
- 4. JCO धार्मिक शिक्षक - संबंधित धार्मिक विषय में शास्त्री/स्नातक।
- 5. अग्निवीर (जनरल ड्यूटी, तकनीकी, सहायक, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन) - 8वीं, 10वीं, या 12वीं पास।
- 6. अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस-10वीं पास, न्यूनतम 45% अंक।
- 7. सैन्य तकनीकी नर्सिंग सहायक-10+2 (विज्ञान) में न्यूनतम 50% अंक।
- 8. सिपाही फार्मा -10+2 (D.Pharma/B.Pharma)।
- सभी पदों की योग्यता का पूर्ण विवरण नोटिफिकेशन में देखें|
- ऊंची-162 से 170 जो पद और क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग निर्धारित अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें|
- HQ RECRUITING ZONE JABALPUR_RECT NOTIFICATION FOR AGNIVEER GD WOMEN MILITARY POLICE_YEAR 2025-2026
- HQ RECRUITING ZONE JABALPUR_RECT NOTIFICATION FOR SEPOY PHARMA_YEAR 2025-2026
- HQ RECRUITING ZONE JABALPUR_RECT NOTIFICATION FOR SOLDIER TECHNICAL(NA/NA VETERINARY)_YEAR 2025-2026
- ARO BHOPAL RECRUITMENT NOTIFICATION FOR AGNIVEER MEN ALL CATS 2025-26
- ARO_GWALIOR_RECRUITMENT_NOTIFICATION_FOR_AGNIVEER_ALL_CATEGORY_2025_26
- RO (HQ) JABALPUR_RECT NOTIFICATION FOR AGNIVEER GD,TECH,CLK/SKT, TDN 1OTH & 8TH PASS_YEAR 2025-2026
- ARO MHOW Rally Notification 2025-26
मध्यप्रदेश की सरकारी नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे दी गई लिंक से व्हाट्सएप पर जुड़े|