MP Bank HAW Samvida Bharti 2025-मध्यप्रदेश बैंक संविदा भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कक्षा 7वीं/10वीं/स्नातक पास उम्मीदवारों से एमपी के विभिन्न जिलों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं,इन पदों में कार्यालय सहायक,चौकीदार,फैकेल्टी,एवं अटेंडर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं|
MP Bank HAW Samvida Bharti More Detail|मध्यप्रदेश बैंक संविदा भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Bank HAW Samvida Bharti 2025
2.आवेदन का प्रकार-एमपी बैंक संविदा भर्ती के पदों पर ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं|
3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश बैंक संविदा भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग निर्धारित है अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|
4.आवेदन शुल्क-
- इन पदों पर आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री) है|
मध्यप्रदेश बैंक संविदा भर्ती से संबंधित विवरण विवरण|Madhya Pradesh Bank HAW Samvida Bharti Vacancy 2025 Form, Notifications And Other Details
1.आयु सीमा-
- एमपी बैंक संविदा भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 22 से वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|
2.योग्यता-
- वॉचमैन सह माली:न्यूनतम कक्षा 7वीं पास, बागवानी/कृषि में अनुभव को वरीयता।
- फैकल्टी:स्नातक/स्नातकोत्तर, ग्रामीण विकास/समाजशास्त्र/मनोविज्ञान में डिग्रीधारी को वरीयता।
- ऑफिस असिस्टेंट: BSW/BA/B.Com, टैली, एमएस ऑफिस और लेखा का ज्ञान होना चाहिए।
- अटेंडर:कम से कम 10वीं पास, स्थानीय भाषा पढ़ने-लिखने की क्षमता। अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|
3.वेतनमान-इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतनमान 6,000 हजार से 20,000 हजार तक निर्धारित है|
4.आवेदन एवं नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें
Details Regarding the Banking Sector of work of this bank
Through this bank, home loan facility is provided to the citizens at the interest rates, along with this vehicle loan, personal loan, education loan, gold loan and other banking sector related works are done.