एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं की दो मुख्य परीक्षा होगी|MP Board 2 Exam Order 2025
newsjobmp-मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल हाईस्कूल तथा हायर सेकेंडरी (कक्षा 10वीं एवं 12वीं) के लिए दो परीक्षाएं आयोजित करेगा पहली मुख्य परीक्षा फरवरी-मार्च में तथा द्वितीय परीक्षा जुलाई-अगस्त में आयोजित होंगी|जो प्रथम परीक्षा एमपी बोर्ड रिजल्ट में एक या एक से अधिक विषयों में अनुपस्थित / अनुर्तीण रहे हों, द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे|
एमपी बोर्ड रिजल्ट,मेरिट एवं अंकों में सुधार के लिए दोबारा परीक्षा दे सकते हैं| MP Board Result And Merit New Order 10th And 12th
- ऐसे छात्रों के लिए, जो मण्डल की प्रथम परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक या एक से अधिक विषयों में अनुपस्थित / अनुर्तीण रहे हों, द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे तथा ऐसे अभ्यर्थी, जो किसी विषय में उर्तीण हो गए हों, वे भी अंक सुधार हेतु सम्मिलित हो सकेंगे।newsjobmp
- प्रथम परीक्षा में उर्तीण रहे छात्र भी एक या एक से अधिक विषयों में, द्वितीय परीक्षा में, सम्मिलित होने हेतु पात्र होंगे।
- प्रायोगिक विषयों में कोई छात्र प्रथम परीक्षा की प्रायोगिक /आंतरिक परीक्षा के केवल अनुर्तीण भाग में सम्मिलित होने के लिए पात्र होगा। newsjobmp
- द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये छात्र को निर्धारित शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन-पत्र भरना अनिवार्य होगा, किन्तु द्वितीय परीक्षा के दौरान, छात्र द्वारा प्रथम परीक्षा में लिए गए विषय में परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एमपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट में फेल होने पर भी अगली कक्षा में मिलेगा एडमिशन|Even if you fail in MP Board 10th and 12th result, you will get admission in the next class
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट में यदि कोई विद्यार्थी फेल है,जो द्वितीय परीक्षा में बैठने वाले हों, द्वितीय परीक्षा का परीक्षाफल घोषित होने तक,मण्डल या महाविद्यालय द्वारा संबंद्धता प्राप्त संस्था के प्रधानाचार्यों द्वारा अगली उच्चतर कक्षा में अपनी जोखिम पर प्रवेश लेने की अस्थायी अनुमति दी जा सकेगी और ऐसे अभ्यर्थियों के द्वितीय परीक्षा में उर्तीण घोषित किए जाने की दशा में उनकी उपस्थिति की गणना की जाएगी।