मध्यप्रदेश डीएलएड (डीएड) आवेदन की तिथियां एवं अन्य जानकारियां MP D.Ed Exam Form Last Date And Fee 2025|DELED Exam From|
आवेदन की तिथि एवं शुल्क का विवरण
- 01 से 15 अप्रैल 2025 तक- सामान्य शुल्क के साथ
- 16 से 20 अप्रैल 2025 तक-₹500/
- 21 से 25 अप्रैल 2025 तक-₹1000/
- 26 से 30 अप्रैल 2025 तक-₹1500/
परीक्षा उत्तीर्ण करने की पात्रता
आदेश क्रमांक 728-29/ परीक्षा/समन्वय / 2018, भोपाल दिनांक 13.04.2018 द्वारा डी.एल.एड. द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम (प्रथम/द्वितीय वर्ष) की परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु प्रवेश दिनांक (प्रवेशित वर्ष का माह जुलाई) से अधिकतम तीन निरन्तर वर्ष प्रदाय किये जावेगें, यह व्यवस्था आदेश जारी होने के दिनांक से लागू रहेगी। नियमानुसार निम्न परीक्षार्थियों को आवेदन भरने की पात्रता रहेगी-
- 1.शिक्षण सत्र 2024-25 प्रवेशित नवीन अभ्यार्थी प्रथम वर्ष का परीक्षा आवेदन भर सकेगें। मण्डल से संबंद्धता प्राप्त संस्थान के वे ही छात्र आवेदन कर सकेगे जिनको सस्थानों द्वारा शासन से जारी प्रवेश नियमों के अन्तर्गत प्रवेश दिया गया है, तथा जिनके द्वारा पाठ्यक्रम हेतु NCTE निर्धारित शैक्षणिक दिवसों एवं शिक्षण अभ्यास कार्यक्रम विधिवत पूर्ण किया है। (D-24)
- 2 शिक्षण सत्र 2023-24 में प्रवेशित प्रथम वर्ष उत्तीर्ण छात्र द्वितीय वर्ष का परीक्षा आवेदन भर सकेंगे। (R-34-Pass)
- 3 शिक्षण सत्र 2023-24 में प्रवेशित प्रथम वर्ष अनुत्तीर्ण छात्र तृतीय अवसर में अनुत्तीर्ण विषयों में सम्मिलित हो सकेंगे। (R-34-Fail)
- 4.शिक्षण सत्र 2022-23 के ऐसे छात्र जो प्रथम वर्ष उत्तीर्ण हैं अथवा द्वितीय वर्ष की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हैं ऐसे छात्र द्वितीय वर्ष के अंतिम अवसर में सम्मिलित हो सकेंगे। (R-33-Pass, R-44-Fail)
- आदेश यहां से डाउनलोड करें Click Here
- MP DELED (D.Ed) Exam Time Table 2025 मध्यप्रदेश डीएड परीक्षा टाइम टेबल यहां से डाउनलोड करें
संबंधित अन्य जानकारियां
- MP Varg 2 Admit Card 2025 मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें
- मध्यप्रदेश ग्रुप 1 एवं ग्रुप 2 भर्ती ,विभिन्न पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी यहां से देखें
- मध्यप्रदेश कलेक्टर कार्यालय भर्ती,कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर निकली नौकरी यहां से देखें
- मध्यप्रदेश ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भर्ती यहां से देखें
- मध्यप्रदेश आयुर्वेद कॉलेज भर्ती यहां से देखें
- मध्यप्रदेश अस्पताल सहायक प्रबंधक भर्ती यहां से देखें
- मध्यप्रदेश आर्मी रैली भर्ती विभिन्न पदों के लिए आवेदन यहां से देखें