मध्यप्रदेश ड्राइवर एवं सपोर्ट स्टाफ भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Driver And Support Staff Bharti 2025

MP Driver And Support Staff Bharti 2025-मध्यप्रदेश ड्राइवर एवं सपोर्ट स्टाफ भर्ती के लिए 59 पदों पर आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी किया गया है,एमपी वाहन चालक एवं सपोर्ट स्टाफ के पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 15 मई 2025 तक निर्धारित है|

मध्यप्रदेश ड्राइवर एवं सपोर्ट स्टाफ भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Driver And Support Staff Bharti 2025

MP Driver And Support Staff Bharti More Detail|मध्यप्रदेश ड्राइवर एवं सपोर्ट स्टाफ भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Driver And Support Staff Bharti 2025

2.आवेदन शुरू-एमपी ड्राइवर एवं सपोर्ट स्टाफ भर्ती के लिए आवेदन 09-03-2025 से शुरू हो चुके हैं|

3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश ड्राइवर एवं सपोर्ट स्टाफ भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2025 तक है|

4.आवेदन शुल्क- newsjobmp

  • वाहन चालक-UR के लिए ₹800 बाकी सभी के लिए ₹400
  • सपोर्ट स्टाफ -UR के लिए ₹400 बाकी सभी के लिए ₹200

5.आयु सीमा-

  • एमपी ड्राइवर एवं सपोर्ट स्टाफ भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|
  • आरक्षित वर्ग एवं सभी महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित है|

6.योग्यता-MP Driver And Support Vacancy Qualification 

A.वाहन चालक के लिए योग्यता
  • उम्मीदवार कक्षा 10वीं पास होना चाहिए|
  • जीवित ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए|
  • संबंधित कार्य का अनुभव 
B.सपोर्ट स्टाफ के लिए योग्यता
  • अभ्यर्थी कक्षा 10वीं अथवा आईटीआई पास होना चाहिए|
  • भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें|
आवेदन का पता 
आवेदन पत्र कुलसचिव, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर-482004 (म.प्र.) के कार्यालय में दिनांक 15.05.2025 तक कार्यालयीन समय सायं 06.00 बजे तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट/कोरियर से प्रेषित किये जा सकेंगे।


संबंधित अन्य जानकारियां 

मध्यप्रदेश की सरकारी नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे दी गई लिंक से व्हाट्सएप पर जुड़े|