MP Hospital Manager Bharti 2025,मध्यप्रदेश अस्पताल सहायक प्रबंधक भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

MP Hospital Manager Bharti-मध्यप्रदेश के शासकीय अस्पतालों में मैनेजमेंट सबंधित कार्यों के लिए अस्पताल सहायक प्रबंधक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं,एमपी अस्पताल सहायक प्रबंधक के लिए आवेदन 22 मार्च 2025 से प्रारंभ हो चुके है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 तक निर्धारित है,भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई है|

MP Hospital Manager Bharti 2025,मध्यप्रदेश अस्पताल सहायक प्रबंधक भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

MP Hospital Manager Bharti More Detail|मध्यप्रदेश अस्पताल सहायक प्रबंधक भर्ती से संबंधित विवरण 

1.भर्ती का नाम-MP Hospital Manager Bharti 2025

2.आवेदन-एमपी अस्पताल सहायक प्रबंधक भर्ती के लिए आवेदन 22-03-2025 से शुरू हैं|

3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश अस्पताल सहायक प्रबंधक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20-04-2025 तक निर्धारित है,उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|

4.आवेदन शुल्क

  • सामान्य-500/
  • EWS,OBC,SC/ST-250/

Madhya Pradesh Hospital Manager Bharti Vacancy Form,Notification And Other Details|मध्यप्रदेश अस्पताल सहायक प्रबंधक से संबंधित विवरण

1.आयु सीमा-

  • एमपी सहायक अस्पताल प्रबंधक भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|आयु सीमा में नियमानुसार छूट रहेगी|

2.योग्यता-MP Hospital Manager Vacancy Qualification 

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री-डिप्लोमा (प्रबंधन में) होना चाहिए|अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|
  • मध्यप्रदेश का रोजगार पंजीयन होना चाहिए|
3.परीक्षा तिथि-अस्पताल सहायक प्रबंधक की भर्ती परीक्षा 23 नवंबर 2025 को ऑफलाइन माध्यम (OMR Sheet) से आयोजित होंगी|

4.परीक्षा प्रक्रिया-यह परीक्षा 68 पदों के लिए होगी,इसमें अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर होगा,वस्तुनिष्ठ आधार पर सामान्य अध्ययन और अस्पताल एवं जन स्वास्थ्य प्रबंधन से संबंध 150 प्रश्न रहेंगे एवं 50 अंकों का साक्षात्कार आयोजित होंगा|

प्रश्न-मध्यप्रदेश अस्पताल सहायक प्रबंधक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?What is the last date to apply for MP Hospital Manager Bharti Vacancy 2025?

Ans.मध्यप्रदेश अस्पताल सहायक प्रबंधक के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 तक है|The last date to apply for MP Hospital Manager is till 20 April 2025.