मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट रिजल्ट जारी,MP PNST Result,Marks Detail And Topper List 2025

MP PNST Result 2025-मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट का रिजल्ट,मार्क्स डिटेल एवं टॉपर लिस्ट जारी कर दी गई है,यह परीक्षा जुलाई 2022 में आयोजित की गई थी लेकिन न्यायालय याचिका के कारण इसके परीक्षा परिणाम को रोक दिया गया था,44 हजार उम्मीदवार परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे आज रिजल्ट घोषित कर दिया गया है|
मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट रिजल्ट जारी,MP PNST Result,Marks Detail And Topper List 2025

मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट का रिजल्ट,मार्क्स डिटेल एवं टॉपर लिस्ट|MP PNST Result,Marks Detail And Topper List

मध्य प्रदेश नर्सिंग सिलेक्शन परीक्षा के 66,733 आवेदन प्राप्त हुए थे,इसकी परीक्षा जुलाई 2022 को प्रदेश के 08 शहरों भोपाल,ग्वालियर,इंदौर,जबलपुर,रतलाम,सागर, सतना एवं उज्जैन में आयोजित की गई थी जिसमें कुल 44063 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे|आज 27 मार्च 2025 को नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट का रिजल्ट (MP PNST Result) घोषित कर दिया गया है|

Madhya Pradesh Pre Nursing Selection Test Result 2025 

मान उच्च न्यायालय,जबलपुर में संस्थित याचिका क्रमांक 15750/2023 Private Nursing Institute Association Through Its Chairman Rammilan Singh Vs The State Of Madhya Pradesh And Others में मान. न्यायालय द्वारा दिनांक 31.01.2025 को आदेश पारित किया है। उक्त आदेश मे उल्लेख है कि Taking into account the satisfaction of the students so as to their performance in the exam, this Court is modifying the interim order dated 12.07.2023 directing the respondents to declare the result of students who appeared in the exam of B.S.C (Nursing). Pre Admission Test for the Session 2022-23 making it clear that the consequence of the result will not carry any claim and relief in their favour." के परिपालन में प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST)-2022 का परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है।