MP Police Character Certificate Online Form 2025-मध्यपदेश पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है,मध्यप्रदेश के निवासी पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं|
MP Police Character Certificate Online Form Apply 2025|मध्यप्रदेश पुलिस चरित्र प्रमाण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें|
मध्यप्रदेश पुलिस चरित्र प्रमाण आवेदन एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया की जानकारी निम्न प्रकार से है|
1.सबसे पहला चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की लिंक पर जाएं,आवेदन की लिंक सबसे नीचे दी गई है|
2.1आवेदन की लिंक ओपन होने के बाद नाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी भरें एवं ओटीपी की जानकारी दर्ज करें|
2.2 पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद दूसरे नंबर पर चरित्र प्रमाण पत्र विकल्प में,चरित्र प्रमाण पत्र जोड़ पर जाएं|
3.अब आवेदक की व्यक्तिगत जानकारी एवं फोटो अपलोड करके आगे बढ़े|
4.आवेदक के पता की संपूर्ण जानकारी भरें (गांव,शहर,तहसील, जिला,पुलिस स्टेशन,रहने की अवधि आदि)
6.अब पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के लिए अपने दो परिचित व्यक्तियों की गवाह के रूप में सूचना दर्ज करें|
7.अब शुल्क राशि के विकल्प में बीपीएल कार्ड है तो हां करें नहीं है तो नहीं का चयन करें,यदि बीपीएल कार्ड नहीं है तो 100 का भुगतान करना होगा|11.भुगतान के लिए UPI का विकल्प चुनें फिर PayGov India NDML for Govt. of India पर जाकर क्यूआर कोड या अन्य माध्यम से आवेदन का भुगतान करें एवं भुगतान की जानकारी प्रिंट करें|
ऑनलाइन आवेदन एवं डाउनलोड यहां से करें Click Here
मध्यप्रदेश पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें| How to download MP Police Character Certificate
- ऊपर दी गई चरित्र प्रमाण डाउनलोड लिंक पर जाएं|
- तीन विकल्प में से चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देखें वाले विकल्प पर जाएं|
- अब अनुरोध सेवा आईडी (आवेदन के समय जो प्राप्त हुए थी),आवेदक का नाम एवं आवेदन तिथि का जानकारी दर्ज करें खोजें पर जाएं|
- अब कुछ विकल्प प्रदर्शित हो रहे होंगे जिसमें सबसे अंत में आवेदन पावती पर जाकर डाउनलोड करें|
- अब पावती एवं पहचान पत्र के साथ आपने जिस पुलिस स्टेशन के लिए आवेदन किया है वहां से चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त करें|