MP SET Certificate 2025 Download,मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा सर्टिफिकेट जारी डाउनलोड करें

MP SET Certificate 2025 Download-मध्यपदेश राज्य पात्रता परीक्षा सर्टिफिकेट (एमपी सेट) जारी कर दिए गए हैं,पात्र अभ्यर्थी 21 मार्च से 31 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से अपना ई-सर्टिफिकेट एवं मूल प्रमाण पत्र डाउनलोड करें सकते हैं|
MP SET Certificate 2025 Download,मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा सर्टिफिकेट जारी डाउनलोड करें

मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा का सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें|How to download MP SET Certificate 2025.

अर्ह अभ्यर्थियों द्वारा ई-सर्टिफिकेट उपलब्ध लिंक के माध्यम से दिनांक 21.03.2025 से 31.12.2025 तक डाउनलोड किये जा सकते है। इस हेतु निम्नानुसार प्रक्रिया रहेगी।
  • 1.अभ्यर्थी प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक आगे newsjobmp पर दी गई पर क्लिक करें।
  • 2.क्लिक करने पर जो विंडो ओपन होती है उसमें User ID में एप्लीकेशन नम्बर (MP SET........) टाइप करें, Password के लिए अपनी जन्मतिथि (dd/mm/yyyy) दर्ज करें।
  • 3.इसके जेनरेट ओटीपी करें।
  • 4.अब प्राप्त ओटीपी दर्ज करें,यह OTP फार्म भरते समय अभ्यर्थी के दिये हुए मोबाईल नम्बर / ई-मेल पर प्राप्त होगा।
  • 5.इस OTP को टाईप करने के बाद,अब अभ्यर्थी स्क्रीन पर प्रदर्शित एमपी सेट सर्टिफिकेट डाउनलोड करें|
  • मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (एमपी सेट) रिजल्ट,सर्टिफिकेट एवं कट ऑफ लिस्ट यहां से डाउनलोड करें

प्रश्न-एमपी सेट सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की तारीख क्या है?What is the MP SET Certificate download date?

Ans.एमपी सेट सर्टिफिकेट (राज्य पात्रता परीक्षा) 21 मार्च से 31 दिसंबर 2025 तक डाउनलोड कर सकते हैं|MP SET Certificate ( Madhya Pradesh State Eligibility Test) can be downloaded from 21st March to 31st December 2025.