मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती 500 पदों की प्रक्रिया शुरू:MP SI Bharti 2025, MP Sub Inspector Vacancy

MP SI Bharti 2025 (Sub Inspector)-मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है,एमपी पुलिस विभाग द्वारा 1000 पदों के लिए नियम प्रक्रिया तय कर दी गई,अब भर्ती नियम कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) को भेज दिया गया है मई 2025 तक आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है|इस भर्ती में 500 पद सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के है बाकी पद अन्य श्रेणी के लिए शामिल हैं|
मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती 500 पदों पर प्रक्रिया शुरू:MP SI Bharti 2025, MP Sub Inspector Vacancy

1.मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती न्यूनतम शारीरिक अर्हता-MP SI Bharti 2025 Physical Eligibility?

  • 1.उँचाई : पुरूष के लिए 167.5 सेंटीमीटर या उससे अधिक - महिला के लिए 152.4 सेंटीमीटर या उससे अधिक होना चाहिए|
  • 2.सीना:बिना फुलाये 81 सेंटीमीटर / फुलाने पर 86 सेंटीमीटर (अभ्यर्थी का सीना फुलाने एवं - बिना फुलाने में कम से कम 5 सेंमी का अन्तर होना आवश्यक हैं)|
  • 3.महिला आवेदकों के लिए सीना माप नहीं होगा|
  • 4. आवेदन शारीरिक रूप से अपंग नहीं होना चाहिये|
  • 5. एमपी सब इंस्पेक्टर भर्ती में 'नॉक-नी' अथवा 'फ्लेट फुट एवं कोई दृष्टि दोष नहीं होना चाहिये । अभ्यर्थी को चिकित्सक दृष्टि से पूर्णतः योग्य (मेडिकली फिट) होना आवश्यक हैं।

2.मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए योग्यता विवरण| MP SI Bharti Vacancy 2025 Qualification Detail

  • सब इंस्पेक्टर-एमपी उप निरीक्षक भर्ती के लिए आवेदक किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) पास होना चाहिए|
  • सब इंस्पेक्टर (तकनीकी पद)- मध्य प्रदेश उप निरीक्षक तकनीकी पद की भर्ती हेतु योग्यता गणित, भौतिक शास्त्र,रसायन शास्त्र विषय के साथ स्नातक (ग्रेजुएशन) पास होना चाहिए|newsjobmp
  • उप निरीक्षक भर्ती (तकनीकी-2)- इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक / इलेक्ट्रिकल, टेली कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग अन्य संबंधित विषय के साथ डिग्री-डिप्लोमा होना चाहिए|
  • सूबेदार-किसी भी विषय में स्नातक ( ग्रेजुएशन) पास होना चाहिए चाहिए|अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|
  • मध्यप्रदेश का रोजगार पंजीयन होना चाहिए|
  • आवेदक के दो से अधिक बच्चें नहीं होना चाहिए|

3.मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती आयु सीमा|MP Sub Inspector Bharti Age Limit 2025

उप निरीक्षक भर्ती के लिए आवेदक की आयु सीमा 21 से 33 वर्ष की बीच होना चाहिए, आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट रहेगी|
  • सामान्य वर्ग-न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 33 निर्धारित है|
  • आरक्षित वर्ग एवं सभी महिलाओं के लिए आयु सीमा 21 से 38 निर्धारित है|

4.मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती की चयन प्रक्रिया एवं सिलेबस| Madhya Pradesh SI Vacancy Bharti 2025 Selection Process & Syllabus 

सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा की चयन प्रक्रिया एवं सिलेबस में परिवर्तन किया गया है,अब प्रारंभिक परीक्षा (100 अंक),लिखित परीक्षा (300+300 अंक),शारीरिक दक्षता (100 अंक) एवं साक्षात्कार (50 अंक) के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा,सिलेबस की जानकारी आगे दी गई है|

प्रश्न-मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन का तक जारी होगा?When will the application and notification for Madhya Pradesh Sub Inspector (SI) Vacancy be released?

Ans. मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन मार्च-अप्रैल 2025 तक जारी हो सकता है|Application and notification for Madhya Pradesh Sub Inspector Vacancy can be released by March-April 2025.

प्रश्न-एमपी सब इंस्पेक्टर भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा कितनी होना चाहिए?What is the age limit for MP SI Bharti Vacancy Application?

Ans.एमपी उप निरीक्षक (SI) के लिए आयु 21 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होना चाहिए,आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट रहेगी|For MP Sub Inspector (SI) age should be between 21 years to 33 years, age relaxation will be available for reserved category.

प्रश्न-मध्यप्रदेश उप निरीक्षक सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए योग्यता न्यूनतम योग्यता क्या है?What is the minimum qualification for MP Sub Inspector Vacancy 2025?

उत्तर- किसी भी विषय में स्नातक पास होना Must have passed graduation in any subject.