MP Board Result 2025,एमपी बोर्ड रिजल्ट 10वीं एवं 12वीं से संबंधित सूचना

MP Board Result 2025-मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा एमपी में आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं मूल्यांकन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 तक पूर्ण हो जाएगा|जानिए एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना|
MP Board Result 2025,एमपी बोर्ड रिजल्ट 10वीं एवं 12वीं से संबंधित सूचना

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें कक्षा 10वीं एवं 12वीं|How to Download MP Board Result 2025 Class 10th & 12th

बोर्ड परीक्षा की 80 प्रतिशत उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है,बाकी 25 अप्रैल 2025 तक मूल्यांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के आदेश दिए गए हैं|इसके बाद परिणाम बनने की प्रक्रिया शुरू होगी,एमपी बोर्ड का रिजल्ट 5 मई से 12 मई 2025 के बीच जारी होगा,आगे बताए गए तरीके से कक्षा 10वीं 12वीं के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं|
  •  MP Board Result डाउनलोड करने के लिए आगे newsjobmp पर दी गई लिंक पर जाएं|
  • लिंक ओपन होने के बाद अपनी कक्षा का चयन करें (10वीं या 12वीं)
  • अब नवीन लिंक ओपन होने के बाद पहले विकल्प में रोल नंबर की जानकारी भरें|
  • दूसरी विकल्प में आवेदन क्रमांक की जानकारी भरें यह एडमिट कार्ड पर दिया गया है|
  • अब अंत में सबमिट विकल्प पर क्लिक करें|
  • अब स्क्रीन पर प्रदर्शित एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 डाउनलोड करें|
  • MP Board Result 2025 Download Click Here (5 मई से 12 मई 2025 के बीच जारी)


एमपी बोर्ड रिजल्ट में 90 प्रतिशत वालो की कॉपी दोबारा चेक,गलत मूल्यांकन पर 100 का जुर्माना लगाया जाएगा|

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मूल्यांकन में जिन छात्रों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक आ रहें हैं दूसरे स्तर पर उनकी कॉपी दोबारा चेक हो रही है, इसके साथ ही इस बार शिक्षक मॉडल आंसर शीट के आधार पर हर स्टेप के अंक दे रहे हैं। बोर्ड ने के निर्देशानुसार अगर किसी कॉपी की गलत जांच होती है और बाद में छात्र के नंबर बढ़ते हैं,तो संबंधित शिक्षक पर प्रति नंबर 100 का जुर्माना लगाया जाएगा।

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट में बोनस अंक मिलेंगे|Bonus marks will be given in MP Board Class 10th and 12th results 2025.

इस बार एमपी बोर्ड की परीक्षा 3887 केन्द्रों पर आयोजित की गई थी,जिसमें लगभग 16 लाख 60 हजार 252 (16,60,252) छात्र शामिल हुए थे|इसमें कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा में 9 लाख 53 हजार 777 (9,53,777) और कक्षा 12वीं में 7 लाख 6 हजार 475 (7,06,475) स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए हैं|
इन विषयों में मिलेंगे बोनस अंक
  • कक्षा 10वीं के गणित विषय में 1 अंक दिया जाएगा|
  • कक्षा 12वीं गणित के MCQ विकल्प  गलती की वजह से 1 अंक बोनस दिया जाएगा|
  • क्लास 10वीं के उर्दू विषय (सेट B) में प्रश्न 6 पर 2 अंक बोनस मिलेंगे|
  • 12वीं सेट A संस्कृत विषय में एक गलती के कारण बोनस के रूप में 1 अतिरिक्त अंक दिया जाएगा|