MP CM Rise School Admission New Order 2025-मध्यप्रदेश के सरकारी सीएम राइज स्कूल (संदीपनी विद्यालय) प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित नवीन निर्देश जारी कर दिए गए हैं,सीएम राइज विद्यालय के अंतर्गत कुछ स्कूलों को विशेष सुविधाओं के साथ विकसित किया गया है इनमें एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है अधिक जानकारी आगे दी गई है|
मध्यप्रदेश सीएम राइज स्कूल एडमिशन प्रक्रिया से संबंधित नवीन निर्देश|Madhya Pradesh CM Rise School Admission 2025-26
- सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश हेतु संकेंद्रित वृत्त (Co-Centric Circle) के अनुसार एडमिशन हेतु पात्रता रखने वाले आस-पास के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा अर्थात संकेंद्रित वृत्त (Co-Centric Circle) के केंद्र में सीएम राइज़ स्कूल का भवन रहेगा तथा केंद्र (सी एम राइज़ विद्यालय) से क्रमशः 01 किलोमीटर/02 किलोमीटर / 03 किलो मीटर और क्रमशः परिधि में स्थित शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी।
- एडमिशन प्रक्रिया में सर्वप्रथम 01 किलो मीटर की परिधि में स्थित सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कक्षावार एडमिशन दिया जाएगा, तथा रिक्तियों की पूर्ति होने तक अगली परिधि (क्रमशः 02, 03 किलो मीटर के क्रम) में स्थित सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को एडमिशन दिया जा सकेगा।
- विचार क्षेत्र में लिए गए अधिकतम दूरी के शासकीय विद्यालय से यदि उपलब्ध रिक्ति से अधिक विद्यार्थी प्रवेश हेतु इच्छुक है, तो सी एम राइज़ विद्यालय से कम दूरी पर निवासरत विद्यार्थियों को प्राथमिकता प्रदान की जाए ।
- स्कूल की प्रारंभिक कक्षा (Level) में प्रवेश RTE का पालन करते हुए 01 किलोमीटर की परिधि में निवासरत विद्यार्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता प्रदान की जाए। यदि रिक्तियों से अधिक आवेदन प्राप्त होते है तो लॉटरी के द्वारा निर्णय लिया जा सकता है।
- यदि प्रारंभिक कक्षा में प्रवेश हेतु 01 किलोमीटर की परिधि में पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं होते है, तो क्रमशः अधिक दूरी पर निवासरत विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सकेगा ।
- आस-पास के शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत इच्छुक विद्यार्थियों से सहमति पत्र प्राप्त किया जाकर उनका डाटा संचालनालय स्तर से सीएम राइज विद्यालय में स्थानांतरित किया जाए ताकि प्रवेश हेतु पृथक से कोई प्रवेश आवेदन पत्र न भरवाना पड़े।
- मध्यप्रदेश सीएम राइज एडमिशन प्रक्रिया एवं स्कूलों की जानकारी यहां से देखें Click Here