MP DHP Bharti 2025:मध्यप्रदेश डीएचपी भर्ती,विभिन्न पदों के लिए निकली आवेदन बिना परीक्षा सीधी नौकरी

MP DHP Bharti 2025-मध्यप्रदेश डीएचपी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न जिलों में प्रोजेक्ट कांटेक्ट आधार पर विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया है,इसमें कम्प्यूटर आपरेटर,कार्यालय सहायक,समन्वयक,प्रबंधक पदों के लिए 18 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं,उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएंगा,अधिक जानकारी आगे दी गई है|

MP DHP Bharti 2025:मध्यप्रदेश डीएचपी भर्ती,विभिन्न पदों के लिए निकली आवेदन बिना परीक्षा सीधी नौकरी

MP DHP Bharti More Detail|मध्यप्रदेश डीएचपी भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP DHP Bharti 2025

2.आवेदन का प्रकार-एमपी डीएचपी भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं|

3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश डीएचपी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई 2025 तक हैं|

4.आवेदन शुल्क

  • इन पदों पर आवेदन सभी वर्गों के लिए (निशुल्क) फ्री हैं|

5.आयु सीमा-DHP Age Limit

  • एमपी डीएचपी भर्ती के अंतर्गत कम्प्यूटर आपरेटर,कार्यालय सहायक,समन्वयक,प्रबंधक पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|

6.योग्यता-MP DHP Vacancy Qualification 

  • कम्प्यूटर आपरेटर-कक्षा 12वीं पास एवं कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए|अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|
  • कार्यालय सहायक-कक्षा 12वीं पास होना चाहिए|
  • समन्वयक-किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होना चाहिए|
  • प्रबंधक-किसी भी विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होना चाहिए|प्रबंधन,अर्थशास्त्र,कॉमर्स एवं एमबीए विषय वालों को मेरिट सूची में 10 नम्बर अतिरिक्त दिए जाएंगे|
  • सभी पदों में संबंधित कार्य का अनुभव रखने वाले के लिए 30 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे|
  • सभी पदों के लिए मध्यपदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है|
7.सैलरी एवं चयन प्रक्रिया-अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी इसके बाद सूची में शामिल उम्मीदवारों का साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा,चयनित अभ्यर्थियों के 18,500 से 45,000 तक सैलरी निर्धारित रहेगी,जो पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है|