मध्यप्रदेश वन प्रबंधन संस्थान भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर,कार्यालय सहायक,तकनीकी सहायक,परियोजना वैज्ञानिक एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए,इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 तक है
MP Forest Bharti Computer Operator And Other Post More Detail|मध्यप्रदेश वन प्रबंधन भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Forest Bharti Computer Operator And Other Post 2025
2.आवेदन का प्रकार- एमपी वन प्रबंधन संस्थान के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं|
3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश वन प्रबंधन संस्थान के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 तक है
4.आवेदन शुल्क-
- इन पदों पर आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क (फ्री) हैं|
मध्यप्रदेश वन प्रबंधन संस्थान भर्ती आवेदन नोटिफिकेशन एवं अन्य जानकारियां|Madhya Forest Vacancy Bharti Operator And Other Post
1.आयु सीमा-
- एमपी वन प्रबंधन संस्थान भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|
- शोध अध्येता के लिए अधिकतम आयु सीमा 28,32 वर्ष निर्धारित है अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें
2.योग्यता-
- कंप्यूटर ऑपरेटर-कला/वाणिज्य/विज्ञान में स्नातक 50 प्रतिशत अंकों के साथ या प्रथम श्रेणी के साथ वाणिज्यिक/सचिवीय अभ्यास में डिप्लोमा
- कार्यालय सहायक- 55% अंकों के साथ कला/विज्ञान/कॉमर्स में स्नातक डिग्री|
- तकनीकी सहायक-कला या विज्ञान के संबंधित विषयों स्नातक डिग्री|
- कनिष्ठ शोध अध्येता-60% अंकों के साथ विज्ञान से संबंधित विषयों में मास्टर डिग्री या अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री या सामाजिक विज्ञान में मास्टर डिग्री (जैसे, समाजशास्त्र, मानवविज्ञान, ग्रामीण विकास), नेट योग्यता या कोई अन्य राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पास
- वरिष्ठ शोध अध्येता-विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान से संबंधित स्नातकोत्तर डिग्री और संबंधित अतिरिक्त योग्यता एवं अनुभव|
- परियोजना वैज्ञानिक-प्रासंगिक वैज्ञानिक विषयों में पीएच.डी. (पर्यावरण विज्ञान, समुद्री जीव विज्ञान, वानिकी, वन्यजीव विज्ञान, पारिस्थितिकी, या अन्य संबंधित प्राकृतिक विज्ञान) और संबंधित अतिरिक्त योग्यता एवं अनुभव|
- संबंधित पद की अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें
3.सैलरी एवं पद-इस भर्ती में 27 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं एवं चयनित उम्मीदवारों के सैलरी 30,000 से 67,000 तक मिलेगी जो पदवार अलग-अलग निर्धारित है|
4.आवेदन एवं नोटिफिकेशन यहां से देखें