MP Guest Teacher Bharti 2025-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अगले महिने मई 2025 प्रारंभ होने वाली है,इसमें बिना किसी परीक्षा के केवल शैक्षिक योग्यता के प्राप्तांको से (स्कोरकार्ड) उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा|पंजीकृत आवेदकों की प्रोफाईल अपडेशन का कार्य प्रारम्भ किया जाना इस लिए समग्र आईडी से ई-केवाईसी 30 अप्रैल 2025 तक करना होगा,इसके संबंध में नवीन सूचना जारी कर दी गई है|
मध्यप्रदेश शिक्षक शिक्षक भर्ती नवीन सूचना|MP Guest Teacher Bharti 2025
- शैक्षणिक सत्र 2025-26 मे माह मई 2025 के प्रथम सप्ताह मे पोर्टल पर पूर्व से पंजीकृत आवेदकों की प्रोफाईल अपडेशन का कार्य प्रारम्भ किया जाना सम्भावित है।
- इस हेतु समस्त आवदेकों का समग्र आईडी से ई-केवाईसी होना अनिवार्य है|
- बिना समग्र ई-केवाईसी के आवेदकों का स्कोर कार्ड जनरेट नही होगा।
- म.प्र. के निवासी उपलब्ध समग्र सदस्य आईडी को आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करें|
- समग्र आईडी से ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक|
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक समग्र आईडी ई-केवाईसी कैसे करें?How to do Samgra Id E-KYC with MP Guest Teacher ID?
- MP Guest Teacher Samgra Id E-KYC करने के लिए आगे newsjobmp पर दी गई लिंक पर जाएं|
- लिंक ओपन होने के बाद अपनी समग्र आईडी (आवेदक की) की जानकारी भरें|
- इसके बाद कैप्चर कोड भरें एवं खोज विकल्प पर क्लिक करें|
- अब प्राप्त ओटीपी दर्ज करने के बाद लॉगिन करें और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करें|
- यदि स्क्रीन पर लिखा आ रहा है कि आपका आधार सत्यापित है एवं आपके समग्र आईडी में लिंक है|यदि आपके द्वारा अपने आधार डाटा में कोई संशोधन कराया गया हो, तभी पुनः eKYC करें अन्यथा पुनः eKYC की आवश्यकता नहीं है |क्या आप अब भी जारी रखना चाहते हैं, यदि आप को आवश्यक संशोधन करना चाहते हैं तो हां पर क्लिक करें अन्यथा नहीं पर क्लिक करें|
- MP Guest Teacher Bharti Refresh All Information Click Here
- ई-केवाईसी स्थिति यहां से देखें Click Here
सूचना-यदि ई-केवाईसी की लिंक ओपन नहीं हो रही है तों आगे दी गई लिंक को गूगल पर सर्च करके करें https://samagra.gov.in/Citizen/RFC/AdhaarRequest.aspx
- मध्यप्रदेश नवोदय विद्यालय शिक्षक भर्ती विभिन्न पदों पर निकली नौकरी यहां से देखें
- मध्यप्रदेश आर्मी रैली भर्ती विभिन्न पदों के लिए आवेदन यहां से देखें
- मध्यप्रदेश खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती यहां से देखें
- मध्यप्रदेश अस्पताल सहायक प्रबंधक भर्ती यहां से देखें
- मध्यप्रदेश खनिज विभाग इंस्पेक्टर भर्ती यहां से देखें
- मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग भर्ती,विभिन्न पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी यहां से देखें
संबंधित अन्य जानकारियां