MP Medical College Bharti 2025:मध्यप्रदेश मेडिकल कॉलेज भर्ती,470 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

MP Medical College Bharti 2025:मध्यप्रदेश मेडिकल कॉलेज भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्राध्यापक,सह प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक के 470 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई 2025 तक है|

MP Medical College Bharti 2025:मध्यप्रदेश मेडिकल कॉलेज भर्ती,470 पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

MP Medical College Bharti 2025 More Detail|मध्यप्रदेश मेडिकल कॉलेज भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Medical College Bharti 2025

2.आवेदन का प्रकार- एमपी मेडिकल कॉलेज भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया है|

3.आवेदन की अंतिम तिथि- मध्य प्रदेश मेडिकल कॉलेज भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तिथि 6 मई 2025 शाम 5 बजे तक है|

4.आवेदन शुल्क

  • सामान्य/EWS-₹2500
  • OBC/SC/ST-₹1500

5.आयु सीमा-

  • एमपी मेडिकल कॉलेज भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होना चाहिए,अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें|

Madhya Pradesh Medical College Vacancy Bharti Form,Notification And Other Details|मध्यप्रदेश मेडिकल कॉलेज भर्ती से संबंधित विवरण 

1.योग्यता-MP Medical College Vacancy Qualification 

  • प्राध्यापक-संबंधित विषय में एम.डी. / एम.एस./डी.एन.बी. होना चाहिए एवं संबंध क्षेत्र में 8 वर्ष का अनुभव 
  • सह प्राध्यापक-संबंधित विषय में एम.डी. / एम.एस./डी.एन.बी. होना चाहिए एवं अनुभव|
  • सहायक प्राध्यापक- संबंधित विषय में एम.डी. / एम.एस./डी.एन.बी. होना चाहिए एवं चिकित्सा कॉलेज में संबंधित विषय में वरिष्ठ रेजिडेंट के रूप में एक वर्ष।
  • पदवार योग्यता का विवरण आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|

2.पद एवं नियुक्ति का विवरण-यह भर्ती एमपी के नीमच, सतना,सिंगरौली,सिवनी,मंदसौर और श्योपुर के मेडिकल कॉलेजों में होंगी। इसमें प्राध्यापक के 90, सह प्राध्यापक के 179 और सहायक प्राध्यापक के 201 पद शामिल हैं, कुल पदों की संख्या 470 है। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। 

3.आवेदन एवं नोटिफिकेशन