MP Mining Inspector Bharti 2025-मध्यप्रदेश खनिज विभाग इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, एमपी खनिज विभाग इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 मई 2025 से प्रारंभ है एवं इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 01 जून 2025 तक है|चयनित उम्मीदवारों को ₹28700-91300 वेतनमान दिया जाएगा,भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी newsjobmp पर दी गई है|
MP Mining Inspector Bharti 2025 More Detail|मध्यप्रदेश खनिज विभाग इंस्पेक्टर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी
1.भर्ती का नाम-MP Mining Inspector Bharti 2025
2.आवेदन शुरू-एमपी खनिज विभाग इंस्पेक्टर भर्ती के आवेदन 02-05-2025 से शुरू है|
3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्यप्रदेश खनिज विभाग इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 01-06-2025 तक है,योग्य उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले आवेदन करें|
4.आवेदन शुल्क-
- सामान्य-₹500
- EWS,OBC,SC/ST-₹250
Madhya Pradesh Mining Inspector Vacancy,Application Form, Notification And Posts Detail|मध्यप्रदेश खनिज विभाग इंस्पेक्टर भर्ती से संबंधित अन्य विवरण
1.आयु सीमा-Mining Inspector Age Limit
- एमपी खनिज विभाग इंस्पेक्टर भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|
- आरक्षित वर्ग एवं महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष|
2.योग्यता-MP Mining Inspector Vacancy Qualification
- खनिज विभाग इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास भू-गर्भ विज्ञान के साथ विज्ञान में स्नातक (ग्रेजुएशन) होना चाहिए अथवा
- माइनिंग इंजीनियरिंग में पत्रोपाधि (डिप्लोमा) होना चाहिए|अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखे|
- मध्यप्रदेश का रोजगार पंजीयन होना चाहिए|
- आवेदक के दो से अधिक बच्चें नहीं होना चाहिए|
3.पदों का विवरण,वेतनमान एवं पद श्रेणी
- भर्ती में शामिल कुल पदों की संख्या 13 हैं|
- चयनित उम्मीदवारों को ₹28700-91300(7) तथा राज्य शासन द्वारा समय समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार मंहगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगें।
- पद श्रेणी- मध्यप्रदेश खनिज विभाग के अंतर्गत कार्यकारी अधिकारी III (Executive) स्थाई पद पर नियुक्त होगी|
4. MP Mining Inspector Bharti 2025 आवेदन एवं नोटिफिकेशन यहां से देखें