MP Police Constable Bharti Unit Allotment 2025|MP Police Bharti List|MP Police Allotment 2025|मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती आवंटित इकाई की जानकारी|
मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती आवंटित इकाई की प्रक्रिया जारी|MP Police Constable Bharti Unit Allotment 2025
मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 7415 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी|प्रथम चरण की परीक्षा के बाद द्वितीय चरण के लिए जारी रिजल्ट में 58 हजार 730 उम्मीदवारों का चयन किया गया था इन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षण के प्राप्तांको एवं लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर जारी फाइनल मेरिट के अनुसार आज पुलिस आरक्षक आवंटित इकाई की जानकारी जारी कर दी गई|
मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवंटित इकाई संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवश्यक निर्देश|Important instructions for candidates related to Madhya Pradesh Police Constable Vacancy Bharti allotted unit.
- 1. चयनित उम्मीदवारों को पदस्थापना हेतु उन्हें अपनी आवंटित की गई इकाई/जिला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) भोपाल/पुलिस अधीक्षक सेनानी कार्यालय के समक्ष 15 दिवस के भीतर, कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल व्दारा जारी अंतिम परीक्षा परिणाम का प्रिन्ट आउट लेकर रिपोर्ट करना है। समस्त चयनित उम्मीदवार अपना फोटो युक्त पहचान पत्र भी साथ लाए। निर्धारित समय पर उपस्थित न होने पर चयन स्वतः ही निरस्त माना जायेगा, जिसके लिये अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
- 2. इकाई आवंटन सूची के साथ संलग्न चरित्र सत्यापन फार्म का प्रिन्टआउट निकाल कर फार्म के समस्त कॉलमों की पूर्तिकर (विशेषकर कॉलम क्र. 12) अपने साथ आवंटित इकाई/जिला लेकर जाए, ताकि चरित्र सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर कराया जा सके।
- 3. किसी भी उम्मीदवार को सीना (पुरुष वर्ग केवल) अथवा उँचाई में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जायेगी।
- 4. उम्मीदवार संबंधित जिले में 07 दिवस ठहरने की व्यवस्था के साथ उपस्थित हों।
- 5. चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण में योग्य पाये जाने पर संबंधित नियुक्तिकर्ता अधिकारी व्दारा नियुक्ति आदेश दिया जाएगा। नियुक्ति आदेश में आमद (Joining) अवधि का उल्लेख होगा, इस अवधि के भीतर उम्मीदवार को आमद (Join) न करने की स्थिति में नियुक्ति आदेश स्वतः निरस्त माना जायेगा एवं उम्मीदवार का चयन निरस्त कर दिया जांयेगा, जिसके लिये अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
- 6. किसी भी प्रकार की मेडिकल से संबंधित समस्या होने पर आवंटित इकाई प्रमुख को आवश्यक रूप से अवगत कराये।
- 7. उम्मीदवार द्वारा चरण के दौरान समिति को उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों की मूलप्रति एवं उनकी स्व-प्रमाणित छायाप्रति अनिवार्य रूप से अपने साथ लाए सुलभ संदर्भ के लिए दस्तावेजों की सूची दी गई है आपसे संबंधित दस्तावेज आवश्यक रूप से साथ लेकर आयें