MP RTE Admission 2025 Online Form,मध्यप्रदेश आरटीई एडमिशन आवेदन प्रक्रिया शुरू

MP RTE Admission 2025|MP RTE Online Form 2025|MP Private School Free Admission Online Form|मध्यप्रदेश आरटीई एडमिशन आवेदन|एमपी प्राइवेट स्कूल फ्री एडमिशन 

MP RTE Admission 2025|MP RTE Online Form 2025|MP Private School Free Admission Online Form|मध्यप्रदेश आरटीई एडमिशन ऑनलाइन आवेदन|एमपी प्राइवेट स्कूल फ्री एडमिशन

मध्यप्रदेश की प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन (MP RTE Admission 2025) प्रक्रिया शुरू होने संबंधित सूचना जारी कर दी गई है,इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 07 मई से प्रारंभ होंगे एवं आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई 2025 तक निर्धारित है|ऐसे अभिभावक जो अपने बच्चों का नाम प्राइवेट एडमिशन चाहते हैं वह इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं, अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|

MP RTE Admission 2025 Important Date|मध्यप्रदेश आरटीई एडमिशन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां 

  • अपने क्षेत्र के प्राइवेट स्कलों की एवं उनमें उपलब्ध सीट की जानकारी प्रदर्शित होने की तिथि- 05 मई 2025
  • मध्यप्रदेश RTE प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि-07 मई 2025
  • एमपी आरटीई एडमिशन के लिए आवेदन अंतिम की अंतिम तिथि-21 मई 2025 तक newsjobmp
  • आवेदन सत्यापन कराने की तारीख- 07 मई 2025 से 23 मई 2025 तक
  • ऑनलाइन लॉटरी द्वारा स्कूल का चयन और आवेदकों को एसएमएस द्वारा सूचना तिथि-29 मई 2025
  • स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थित होने की तिथि-02 से 10 जून 2025 तक 

MP RTE Admission 2025 More Detail|मध्यप्रदेश आरटीई एडमिशन से संबंधित विवरण

  • विभिन्न कक्षाओं के लिए बच्चों की आयु सीमा 3 वर्ष से लेकर 7 बर्ष 6 महिने तक होना चाहिए जो कक्षा के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है|
  • ऑनलाइन आवेदन 07 से 21 मई 2025 तक कर सकते हैं|
  • आवेदन सभी के लिए निशुल्क (फ्री) है|
  • एडमिशन केवल चार कक्षाओं में मिलेगा- नर्सरी,केजी-1,केजी-2 एवं कक्षा-1
  • आवेदन के पश्चात लॉटरी सिस्टम द्वारा सूची जारी की जाएगी इसमें शामिल बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन दिया जाएगा, अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई लिंक से देखें|
  • मध्यप्रदेश आरटीई एडमिशन आवेदन प्रक्रिया,सूचना एवं स्कूलों की लिस्ट यहां से देखें Click Here

प्रश्न-मध्यप्रदेश आरटीई एडमिशन 2025 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?What is the last date for MP RTE Admission Application Form 2025?

Ans.मध्य प्रदेश आरटीई एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई 2025 तक है|The last date to apply for MP RTE Admission is 21st May 2025.