MP Sachivalay Sahayak Bharti 2025,मध्यप्रदेश सचिवालय सहायक भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

MP Sachivalay Sahayak Bharti-मध्यप्रदेश सचिवालय सहायक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अप्रैल से प्रारंभ है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2025 तक है,कक्षा 12वीं उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं,अधिक जानकारी आगे दी गई है|

MP Sachivalay Sahayak Bharti 2025,मध्यप्रदेश सचिवालय सहायक भर्ती आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

MP Sachivalay Sahayak Bharti More Detail|मध्यप्रदेश सचिवालय सहायक भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Sachivalay Sahayak 2025

2.आवेदन शुरू-एमपी सचिवालय सहायक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अप्रैल से प्रारंभ है|

3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश सचिवालय सहायक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2025 तक निर्धारित है,उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले आवेदन करें|

4.आयु सीमा-Sachivalay Sahayak Age Limit 

  • एमपी सचिवालय सहायक भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होना चाहिए|

मध्यप्रदेश सचिवालय सहायक भर्ती आवेदन,नोटिफिकेशन एवं अन्य विवरण| Madhya Pradesh Sachivalay Sahayak Vacancy Bharti Form,Notification And Other Details 

1.योग्यता-MP Sachivalay Sahayak Vacancy Qualification 

  • इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं पास है|
  • कंप्यूटर टाइपिंग-अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट,हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट
  • अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दिए गए नोटिफिकेशन में देखें|

2.मध्यप्रदेश सचिवालय सहायक चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे|
  • पेपर-1: बौद्धिक क्षमता परीक्षण (100 प्रश्न, 200 अंक, 90 मिनट)। इसमें सामान्य बुद्धि, मात्रात्मक योग्यता, तर्क, समस्या समाधान और परिस्थितिजन्य निर्णय शामिल हैं।
  • पेपर-II: सामान्य जागरूकता (50 प्रश्न, 150 अंक) और अंग्रेजी भाषा (50 प्रश्न, 150 अंक)। 
  • कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड की जांच होगी। यह टेस्ट अर्हकारी प्रकृति का है यानी के पास करना होगा।
  • अंतिम मेरिट सूची केवल पेपर-॥ के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी, बशर्ते उम्मीदवार टाइपिंग टेस्ट में उत्तीर्ण हो।

3.सैलरी एवं पदों का विवरण

  • सैलरी-पे मैट्रिक्स लेवल-2: ₹19,900 से 63,200,प्रारंभिक कुल वेतन लगभग ₹36,220
  • पदों का विवरण- इसमें में कुल पदों की संख्या 9 है,अधिक जानकारी आगे नोटिफिकेशन में देखें|