मध्यप्रदेश खेल प्रशिक्षक भर्ती विभिन्न पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Sports instructor Bharti 2025

MP Sports instructor Bharti 2025-मध्यप्रदेश खेल प्रशिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2025 तक है,चयनित उम्मीदवारों को 12,000/- रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा अधिक जानकारी आगे दी गई है|

मध्यप्रदेश खेल प्रशिक्षक भर्ती विभिन्न पदों के लिए आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी,MP Sports instructor Bharti 2025

MP Sports instructor Bharti More Detail|मध्यप्रदेश खेल प्रशिक्षक भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी 

1.भर्ती का नाम-MP Sports instructor Bharti 2025

2.आवेदन का प्रकार- एमपी खेल प्रशिक्षक भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं|

3.आवेदन की अंतिम तिथि-मध्य प्रदेश खेल प्रशिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2025 तक निर्धारित है|अधिक जानकारी आगे newsjobmp पर दी गई है|

4.आवेदन शुल्क

  • इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन सभी वर्गों के लिए निशुल्क फ्री हैं|

5.भर्ती में शामिल पदों का विवरण

  • बॉस्केटबाल, बैडमिंटन, कराते, टेनिस, फुटबाल|
  • मल्लखम्ब, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, कबड्डी, व्हॉलीबाल|
  • जिम्नास्टिक, ताइक्वांडो, एरोबिक, कुश्ती, बिलियर्ड एंड स्नूकर|
  • स्केटिंग, योग, टेबिल-टेनिस, फेंसिंग, स्क्वैश, जूडो एवं वेटलिफ्टिंग|
6.आवेदन प्रक्रिया 
इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र एवं Resume टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित खिलाड़ी प्रशिक्षक कल्याण समिति, कार्यालय भोपाल में जमा कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 04 अप्रैल, 2025 है। निर्धारित आवेदन पत्र एवं योग्यता आदि की जानकारी के लिए समिति कार्यालय में कार्यालयीन समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 6:00 बजे के मध्य संपर्क किया जा सकता है।
7.नियुक्ति एवं मानदेय
तात्या टोपे खेल परिसर,भोपाल में माह अप्रैल, 2025 में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर अप्रैल से जून के लिए आयोजित किया जाना है। इस हेतु आवश्यकतानुसार अतिथि खेल प्रशिक्षकों की सेवाओं की आवश्यकता है। अतिथि खेल प्रशिक्षकों को 12,000/- रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाना है।

संबंधित अन्य जानकारियां