MPPKVVCL Answer Key And Response Sheet 2025,एमपीपीकेवीवीसीएल उत्तर कुंजी जारी डाउनलोड करें

MPPKVVCL Answer Key And Response Sheet 2025-मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी एवं रिस्पांस शीट आज जारी कर दी गई है|एमपीपीकेवीवीसीएल भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार 10 अप्रैल 2025 तक प्रश्नों के उत्तरों पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं, प्रदेश में यह परीक्षा पिछले महिने 2573 पदों के लिए आयोजित की गई थी|
MPPKVVCL Answer Key And Response Sheet 2025,एमपीपीकेवीवीसीएल उत्तर कुंजी जारी डाउनलोड करें

MPPKVVCL Answer Key And Response Sheet 2025|मध्यप्रदेश एमपीपीकेवीवीसीएल भर्ती परीक्षा उत्तर कुंजी एवं रिस्पांस शीट जारी डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 27 प्रकार के 2573 पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे, परीक्षा के बाद आज इसकी उत्तर कुंजी जारी कर दी गई अभ्यर्थी 10-04-2025 अपने पेपर की उत्तर कुंजी एवं रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते एवं प्रश्नों के उत्तरों पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं|

एमपीपीकेवीवीसीएल भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड करें |How to Download MPPKVVCL Answer Key 2025

  1. उत्तर कुंजी के सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या ऊपर पर दी गई लिंक पर जाएं|
  2. एमपीपीकेवीवीसीएल की लिंक ओपन होने के बाद पहले विकल्प में विभाग का नाम दिया रहेगा इसको ऐसे ही रहने दें|
  3. दूसरे विकल्प में परीक्षा नाम दिया गया है, जो सभी पदों का एक ही है किसी का भी का चयन कर सकते हैं|
  4. अब 01 से 27 पोस्ट कोड के अनुसार अपने पेपर का नाम चुने|
  5. उसके बाद एप्लीकेशन नंबर की जानकारी दर्ज करें एवं Get Details पर जाएं,अब स्क्रीन पर प्रदर्शित मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (एमपीपीकेवीवीसीएल) की उत्तर कुंजी डाउनलोड करें|
  6. यदि पहली लिंक से उत्तर कुंजी डाउनलोड नहीं हो रही है तो दूसरी लिंक से यूजरनेम एवं पासवर्ड से लॉगिन करें