NTA UGC NET June 2025 Online Form,यूजीसी नेट जून 2025 आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

UGC NET June 2025-राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा जून 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है,इसके आवेदन 16 अप्रैल से प्रारंभ है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 07 मई 2025|

NTA UGC NET June 2025 Online Form,यूजीसी नेट जून 2025 आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी

NTA UGC NET/JRF Exam June 2025 Form And Notification More Detail|यूजीसी नेट जून 2025 से संबंधित विवरण 

1.परीक्षा का नाम-UGC NET Exam June 2025

2.आवेदन शुरू-यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 16-04-2025 से प्रारंभ है|

3.आवेदन की अंतिम तिथि-NTA यूजीसी नेट जून के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 07 मई 2025 तक निर्धारित है|

4.आवेदन शुल्क

  • सामान्य-1150/
  • EWS/OBC-600
  • SC/ST-325

5.आयु सीमा-

  • नेट-सभी आयु वाले आवेदन कर सकते हैं अर्थात आयु सीमा का बंधन नहीं है|
  • जेआरएफ-इस के लिए आवेदक की आयु सीमा 31 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए|

6.योग्यता-

  • जिस विषय के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस विषय में 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए या अंतिम वर्ष में अध्यनरत होना चाहिए|
  • अधिक जानकारी के लिए आगे नोटिफिकेशन में जानकारी देखें|

7.NET Exam City in MP 2025-मध्यप्रदेश में परीक्षा केंद्र 

  • Bhopal
  • Sagar
  • Satna
  • Ujjain
  • Gwalior
  • Balaghat
  • Indore
  • Jabalpur
  • Khandwa

8.आवेदन,नोटिफिकेशन एवं सिलेबस