मध्यप्रदेश कक्षा 9वीं,10वीं,11वीं एवं 12वीं परीक्षा टाइम टेबल 2024
मध्यप्रदेश अर्धवार्षिक परीक्षा 2024 से संबंधित दिशानिर्देश
- शैक्षणिक सत्र 2024-2025 की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की समय सारणी संलग्न कर उपलब्ध कराई जा रही है। इस सम्बन्ध में निम्नानुसार निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें 1. अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएँ निर्धारित संलग्न कार्यक्रम अनुसार आयोजित की जाएँ। (परिशिष्ट- 1 एवं 2)
- 2. राज्य स्तर से माध्यमवार उपलब्ध कराये जाने वाले प्रश्नपत्रों की सूची (परिशिष्ट-3) अनुसार है। प्रश्नपत्र म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद, भोपाल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराये जावेंगे। प्रश्नपत्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. द्वारा जारी अंक योजना एवं शैक्षणिक केलेण्डर अनुसार नवम्बर 2024 तक के पाठ्यकन के आधार पर तैयार किये गये हैं।
- 3. परिशिष्ट-3 में अंकित विषयों के अतिरिक्त अन्य विषयों के प्रश्नपत्र आवश्यकतानुसार माध्यमवार जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी अपने निर्देशन में प्राचार्य जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के माध्यम से विषय शिक्षक द्वारा तैयार कराए जाएं। प्रश्नपत्र निर्माण हेतु ऐसे शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए जिन्हें माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा प्रश्नपत्र निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया है।
- 4. कक्षा 9वीं में गणित विषय की परीक्षा विद्यार्थियों द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल के नामांकन में चयनित Standard गणित / Basic गणित के अनुसार आयोजित की जाए।
- 5. विद्यार्थियों के लिए परीक्षा के उपरांत अगले दिवस के परीक्षा के विषय की तैयारी हेतु कक्षा का संचालन सुनिश्चित किया जाए। ऐसे विद्यार्थी जिनकी परीक्षा दोपहर पश्चात् है उन्हें दोपहर पूर्व परीक्षा की तैयारी कराई जाए।
- 6. दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए मा.शि. मण्डल द्वारा दिव्यांग श्रेणी के सम्बन्ध में जारी विज्ञप्ति जो कि परिशिष्ट-4 पर संलग्न है, के अनुसार कार्यवाही की जाए।
- 7. परीक्षा उपरांत विषय शिक्षक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं विद्यार्थियों को उनकी त्रुटियां दर्शाते हुए अवलोकन कराएं।
- 8. दिनांक 30.12.2024 को PTM आयोजित कर विद्यार्थियों के परीक्षा परीणाम से पालकों को अवगत कराते हुए मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं का अवलोकन कराएं।
- 9. अर्द्ध वाषिक परीक्षा के परिणाम 30.12.2024 तक विमर्श पोर्टल पर प्रविष्ट किया जाना सुनिश्चित करें। कृपया तद्नुसार सर्व संबंधितों को सूचित करें।